Hindi Shayari

Love

[Love][recentbylabel]

Music

[Music][recentbylabel]

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

New Kisaan bill 2020 - किसान बिल

नया किसान बिल 2020


आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी किसानों के हित में अब तक जो भी बातें की गयी सारी की सारी खोखली ही साबित हुई | आज सरकार New Kisaan bill  लाकर किसानों को आज़ादी दे रही अपनी फसल को देश के किसी भी कोने में बेचने  की जिसकी मांग कई बार हो चुकी है। फिर क्यों किसानों को भड़काया जा रहा है। 

Naya Kisan bill जिसका भ्रम फैलाया जा रहा है: 

भ्रम: न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने की साजिश।
सच्चाई: नया किसान बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई संबंध नहीं है।


भ्रम: 
किसानों की जमीन बड़े कारोबारियों को दी जाएगी।
सच्चाई: नए बिल में यह साफ-साफ कहा गया है कि समझौता फसलों का होगा जमीन का नहीं। किसान की जमीन किसान की ही रहेगी उसको गिरवी रखना या बेचना पूर्णत प्रतिबंधित है।

भ्रम: 
बिल किसानों के हित में नहीं।
सच्चाई: किसान बिल किसान हित में लाया गया है। अब किसान अपनी फसल किसी को भी और कहीं भी भेज सकता है।



भ्रम: मंडियों को खत्म कर दिया जाएगा
सच्चाई: मंडी सिस्टम जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा

किसानों को आधार बनाकर किसान हित में किए जा रहे कार्य में रोड़ा अटकाने की बजाए सरकार के खिलाफ बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए आंदोलन करने की जरूरत है। विपक्ष इस मंशा के साथ किसानों को भड़का रहा है ताकि किसान सरकार के पाले में ना चला जाए लेकिन इतनी गिरी हुई राजनीति देश हित में कभी सही नहीं हो सकती।  

Photography

[Photography][recentbylabel2]

Anime

[Anime][recentbylabel2]
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done